अमरावती

वाकी-मार्की पगडंडी रास्ते की दयनीय अवस्था

बारिश के पूर्व रास्ते का काम किए जाने की मांग

भातकुली/ दि.2– तहसील अंतर्गत आने वाले वाकी-मार्की यहां पिछले 3 सालों से पगडंडी रास्ते पर मिट्टी डालेने का काम किया गया था. किंतु अब इस रास्ते की दयनीय अवस्था हो चुकी हैं. इस रास्ते से बैल जोडी ले जाने में किसानों को दिक्कतें आ रही हैं. इसको सटकर एक बडा नाला भी है और रास्ते पर जगह-जगह खड्डे पडने पर आने-जाने वालोें को परेशानियों का सामना करना पड रहा हैं. बारिश के पूर्व नाले पर पुल की व्यवस्था व पगडंडी रास्ते का खडीकरण किया जाए ऐसी मांग ग्राम पगडंडी रास्ता समिति के सदस्य सुधाकर कोठीकर ने की हैं.

Back to top button