अमरावती

वलगांव पुलिस ने 8 गौवंश को दिया जीवनदान

अमरावती/ दि. 25- वलगांव के कसाबपुरा परिसर से गौवंश को कत्ल के लिए ले जाया जा रहा है, ऐसी जानकारी मिलते ही वलगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गौवंश से लदा ट्रक पकडा. पुलिस ने ट्रक में ठूंसे गये 8 गौवंश को आजाद कराते हुए जीवनदान दिया. यह कार्रवाई बीते 23 मार्च की रात 1 बजे की गई. पुलिस ने सभी गौवंश को सुरक्षित गौरक्षण पहुंचाया. ट्रक पुलिस थाने में जमा कर लिया है. गौवंश तस्करी के मामले में वलगांव पुलिस ने ट्रक चालक शेख तौफीक शेख जमीर (23, भडशिवनी,तह. कारंजा लाड, जि. वाशिम) के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.

Back to top button