अमरावतीमहाराष्ट्र
वली गु्रप ने किया हज यात्री काजी का सत्कार

अमरावती/दि.20– हज की पवित्र यात्रा में जाने वाले तवक्कल टाइल्स के संचालक काजी आहद अली का रविवार की शाम वली गु्रप की ओर से चांदनी चौक परिसर में भव्य सत्कार किया गया.
इस अवसर पर भावी हज यात्री काजी अहद अली को अरबी रुमाल व गुलाब के फुलों की माला पहनाकर सत्कार किया गया. बता दें कि शहर के सैकडो हज यात्री मुंबई से 1 जून को रवाना होगे. जिसमें अहद अली का भी समावेश है. सत्कार कार्यक्रम में एड. शोएब खान, अन्नू भाई वली, लाइक भाई, अमीन साहेब, सादिक शाह, नसीम खान उर्फ पप्पू, मुन्नवर खान, शाहिद नवाब, तवक्कल टूर्स केे शेरू भाई, सऊद इबाद खान मौजूद थे.