महिला सुरक्षा व समानता के लिए 8 को वॉकथॉन

अमरावती/दि.6-अमरावती जिला प्रशासन की ओर से विश्व महिला दिवस पर पहली बार महिलाओं के लिए वॉकथॉन का आयोजन शनिवार 8 मार्च को सुबह 6 बजे किया है. महिला सुरक्षा और समानता यह संदेश लेकर जिला प्रशासन ने इस साल वॉकथॉन का आयोजन किया है. जिला क्रीडा संकुल अमरावती से वॉकथॉन की शुरुआत होगी. जिला क्रीडा संकुल से इर्विन चौक, गर्ल्स हाईस्कूल चौक, श्री शिवाजी शिक्षण संस्था मुख्य कार्यालय, राठी विद्यालय, श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय, शिवाजी कला वाणिज्य महाविद्यालय इस परिसर से वॉकथॉन का मार्ग नियोजित कियाह ै. लगभग 3 किलोमीटर वॉकथॉन होने के बाद जिला क्रीडा संकुल में सुबह 8 बजे समापन होगा. जिला सामान्य अस्पताल ( पीसीपीएनडीटी) और महिला बालकल्याण विभाग की विशेष पहल से विश्व महिला दिन निमित्त अमरावती में हो रहे वॉकथॉन में बडी संख्या में सहभागी होने का आह्वान जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, पीसीपीएनडीटी प्रमुख एड. प्रणिता भाकरे, महिला बालकल्याण विभाग मुख्य समन्वयक अधिकारी सुनील सोसे ने किया है.