अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – सिटीजन वेलफेयर सोसायटी नूर नगर अंजुमन स्कूल के सामने वॉल कम्पाउंड का काम सोसायटी की जगह पर शुरु किया गया है. यह वॉल कम्पाउंड हायटेंशन लाइन के नीचे होने के कारण इसका निर्माण अवैध है. हायटेंशन के नियमों के अनुसार कम से कम 18 मीटर की जगह छोडना अनिवार्य होता है. किंतु संस्था व्दारा सभी नियमों को ताक पर रखकर काम शुरु किया गया है. इसे तत्काल रोका जाए. ऐसी मांग परिसर वासियों व्दारा की गई है.
नूर नगर नं. 1 तथा नूर नगर नं. 2 परिसर वासियों ने इस आशय का निवेदन मनपा आयुक्त को सौंपा और तत्काल काम बंद किए जाने की मांग की. अन्यथा तीव्र आंदोलन छेडे जाने की भी चेतावनी निवेदन व्दारा दी गई. इस अवसर पर शेख नासिर, अफसर खां मुनिर, मौलाना जुनैद खान, शेख खैरू शेख जफर, शेरु मोहम्मद, शेख अनिस शेख मुसा, नाजिर खां नसिर खां, समीर खान, अताउल्लाह बेग तवांगर बेग, मो. जावेद पटेल, शेख जमील शेख नूर खा, मो. शकील मो. अब्बास, नियामत खां, अब्दुल रशीद शेख आमद, अमीनोद्दीन, अब्दुल साजिद, अब्दुल गफ्फार, जमीलोउद्दीन अलाउद्दीन आदि उपस्थित थे.