चित्रा चौक पुल के लिए सांसद निधि देंगे वानखडे
मुस्लिम समाज के मुद्दों पर बैठक में कांग्रेस का वादा

* अधिकारियों से बैठक आहूत करने कहा
अमरावती/दि.6– चित्रा चौक उडानपुल और मुस्लिम समाज के मुद्दों को लेकर कांगे्रस अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष अब्दूल रफीक रफ्फू पत्रकार के घर आयोजित बैठक में सांसद बलवंत वानखडे ने पुल के लिए सांसद निधि देने का ऐलान किया. उन्होंने अधिकारियों को इस बारे में तुरंत बैठक बुलाने के लिए निर्देश दिये. इस समय पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख एवं कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत भी मौजूद थे.
बैठक में कांग्रेस प्रदेश सचिव आसिफ तवक्कल, नगर सेवक रहे सादिक शाह और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में 2018 से बंद पडे उडानपुल के काम पर चर्चा की गई, तब कांग्रेस सांसद वानखडे ने एमपी फंड से निधि उपलब्ध करवाने की बात कही. जन्म दाखिलों एवं साफ-सफाई के मुद्दे पर महापालिका अधिकारियों के साथ शीघ्र बैठक लेने की भी घोषणा की गई.
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डी हमीद, सादीक शाह, डॉ. आबिद, जुबेर खान निसार, एस. बी. अमीर शेख, अकील पहलवान, जब्बू ठेकेदार, आरिफ मास्टर, जाकीर भाई हबीबी नगर, मोहसीन पान, शकील कुरैशी, सोनू मुजफ्फर खान, वसीम टाईल्स, बीसू शहा, जाकीर शहा, मुजफ्फर शहा, जाकीर किराणा, मज्जू भाई, अनिस खान, मेहबूब ठेकेदार, सैयद बशीर लाला, अहमद खान, फहीम खान, शाहबाज रशीद, भंगार, शेख अंसार, शाकीर हुसैन, जाकीर भाई सभी प्रमुखता से उपस्थित थे.
* 8 को अभियंता व ठेकेदार से चर्चा
सांसद वानखडे ने बताया कि, इतवारा बाजार के बंद पडे उडानपुल काम के बारे में 8 मई को संबंधित ठेकेदार और लोनिवि के कार्यकारी अभियंता के साथ महत्वपूर्ण बैठक उनके जनसंपर्क कार्यालय में बुलाई गई है. उसी प्रकार अगले 3-4 दिनों में मनपा आयुक्त के कक्ष में भी बैठक होगी. जिसमें साफ-सफाई को लेकर चर्चा और निर्देष दिये जाएंगे.