अमरावती/दि.31- धम्म आंदोलन के निष्ठावान कार्यकर्ता ओमकारराव वानखडे का अमृत महोत्सव आगामी शुक्रवार 3 फरवरी को दोपहर बजे सांस्कृतिक भवन में रखा गया है. ऐसी जानकारी आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में अध्यक्ष नयन बोंडे, प्रा. दीनकर तुरकाने ने दी. उन्होंने बताया कि इस मौके पर बुद्ध कींवा कार्ल मार्क्स पुस्तक का भी विमोचन होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगररचना अधिकारी प्रकाश रविराव करेंगे.
समारोह का उद्घाटन आगरा के भदंत आनंद महास्थवीर के हस्ते एवं गुजरात के सहआयुक्त अरविंद सोनटक्के और योजना आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुखदेवराव थोरात की उपस्थिति में होगा. भदंत सत्यानंद, भदंत श्रीपाद, अनिल भटकर, राहुल आठवले, विधायक बलवंत वानखडे, किशोर खांडेकर, दिलीप तायडे प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. आयोजन हेतु सौ. कुसूम वानखडे, डॉ. नरेंद्र वानखडे, डॉ. पूनम मालखडे, विकास धंदर, चेतन मेश्राम, विनोद इंगले, खुशाल अवसरमोल, दादाराव अघम, चंदू देवपारे, अनिल साखरकर, अशोक गोंडाणे, अनंता इंगले, सुनील तायडे, प्रमोद राउत आदि प्रयत्नशील है.