अमरावती/दि. 25– फिरौती, सशस्त्र लूटपाट और सबूत नष्ट करने के प्रकरण में सालो से वॉन्टेड रहे एक आरोपी को शिरजगांव कसबा पुलिस ने गुजरात राज्य के रोहित गांव से गिरफ्तार कर लिया. 22 अक्तूबर को यह कार्रवाई की गई. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम छोटू उर्फ काला डीमर उर्फ संजू उर्फ संजय श्रीराम उईके (22) है. यह आरोपी मध्य प्रदेश के बैतूल का रहनेवाला है.
आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने वॉन्टेड व फरार आरोपियों को खोज कर उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश संबंधितों को दिए है. इसके मुताबिक वर्ष 2023 में दर्ज रहे मामले का आरोपी छोटू उर्फ काला डीमर वॉन्टेड था. बैतूल परिसर में उसकी स्थानीय पुलिस की सहायता से खोज की गई थी. लेकिन वह घटना घटित होने की बाद से फरार था. अपनी पहचान छिपाकर विविध स्थानों पर रहता था.
* पुलिस ने खोज निकाला लोकेशन
फरार आरोपी गुजरात के भरुच जिले के रोहित गांव में काम पर रहने की जानकारी उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस को मिली थी. इस आधार पर शिरजगांव कसबा के जवान अमोल कपले व मिलिंद इंगोले ने भरुच जिले के हौसद पुलिस की सहायता ली तथा उसे कब्जे में लेकर लाया गया. सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ. शुभम कुमार, थानेदार महेंद्र गवई के नेतृत्व में साईबर सेल के जवान सागर धापड, पवन ढोके और चेतन गुल्हाने ने यह कार्रवाई की.