अमरावती

वक्फ बोर्ड की शहर में कार्यालय शुरु करें

सपा की डॉ. वजाहत मिर्जा से मांग

अमरावती/दि.19 – महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड का अमरावती में विभागीय कार्यालय शुरु करने की मांग सपा की ओर से करते हुए वक्फ बोर्ड के चेयरमेन डॉ. वजाहत मिर्जा को ज्ञापन सौंपा.
सपा के जिलाध्यक्ष सलीम जावेद खान न निवेदन में कहा है कि महाराष्ट्र केसभी लोग औरंगाबाद स्थित वक्फ बोर्ड कार्यालय में जाते हैं. सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है. विदर्भ के लिए अमरावती शहर में विभागीय कार्यालय शुरु किया गया तो सभी को राहत मिलेगी. औरंगाबाद जाने-आने की परेशानी दूर होगी.

यासिर भारती ने किया स्वागत

कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष यासिर भारती द्वारा शहर में पधारे वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वजाहर मिर्जा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस दौरान मनपा चुनाव के संदर्भ में सकारात्मक चर्चा की. इस समय डॉ. वजाहत मिर्जा ने यासिर भारती के साथ उपस्थित कार्यकर्ताओं से चर्चा कर हाल जाना. इस समय अब्दुल नईम, अदनान कैफ, अनवर हुसैन, अब्दुल राजिक, राजा अनिस, सउद ईबाद खान, फाजील खान उपस्थित थे.

Back to top button