अमरावती

वर्धा नदी के किनारे चलने वाला गावठी शराब का अड्डा उध्वस्त

1 लाख 90 हजार का साहित्य जब्त

  • ग्रामीण पुलिस के अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक कार्यालय अंतर्गत मंगरुलदस्तगीर थाना क्षेत्र के तहत वर्धा नदी के किनारे ओकनाथ खेतशिवार में चलने वाले गावठी शराब का अड्डा कल ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने उध्वस्त किया है. यह कार्रवाई कल ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने की है. यह शराब का अड्डा चलाने वाला अतुल तुलशिराम डाहे फरार बताया गया है. उसके पास से 9 लोहे के ड्रम में कच्ची शराब बनाने का साहित्य, एक शराब की भट्टी और 23 लीटर शराब जब्त की है. इस तरह कुल 1 लाख 90 हजार 600 रुपए का माल पुलिस ने जब्त किया. यह कार्रवाई एलसीबी के पीएसआई मो.तस्लीम, एएसआई मुलचंद भांबुरकर, नायब पुलिस सिपाही सचिन मिश्रा, बलवंत दाभणे, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, हर्षद घुसे आदि ने की.

Back to top button