वॉर्डन रविंद्र तिघाडे पर हत्या का मामला दर्ज
12 वर्षीय छात्र आदर्श कोगे की मौत का मामला
* फिलहाल वॉर्डन की अधिकृत तौर पर गिरफ्तारी नहीं
अमरावती/दि.23- दो दिन पूर्व स्थानीय पत्रकार कालोनी स्थित विद्याभारती पिछडावर्गीय छात्रावास में रहनेवाले 12 वर्षीय छात्र आदर्श कोगे की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी और उसकी पीठ पर मारपीट के निशान भी पाये गये थे. पश्चात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि, आदर्श की मौत सांस रूकने व दम घुटने की वजह से हुई थी, यानी किसी ने काफी देर तक उसके नाक व मुंह को जोर से दबाकर रखा था. इस जानकारी के सामने आने पर आदर्श के पिता नितेश कोगे की शिकायत के आधार पर छात्रावास के वॉर्डन रविंद्र तिघाडे के खिलाफ गाडगेनगर पुलिस ने भादंवि की धारा 302 के तहत सदोष मनुष्यवध यानी हत्या का मामला दर्ज किया. हालांकि अब तक इस मामले में किसी की अधिकारिक तौर पर गिरफ्तारी नहीं हुई है. वही गाडगेनगर पुलिस ने घटना के बाद छात्रावास से वापिस अपने-अपने गांव चले गये सभी छात्रों को अमरावती बुलाकर उनके बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है, ताकि छात्रों द्वारा दिये जानेवाले बयानों के आधार पर पता लगाया जा सके कि, घटना के समय हकीकत में क्या हुआ था.
* छात्रावास के सीसीटीवी फुटेज होंगे जप्त
गाडगेनगर पुलिस स्टेशन के थानेदार आसाराम चोरमले द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पत्रकार कालोनी स्थित विद्याभारती पिछडावर्गीय छात्रावास परिसर में कुल 24 सीसीटीवी कैमेरे लगे हुए है. इन सभी कैमरों के फुटेज को पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है. जिसके लिए सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया गया है. इन सभी कैमरों के फूटेज खंगालते हुए भी मामले से जुडे सुराग खोजने का प्रयास किया जा रहा है.