अमरावती/ दि.29- आसेगांव पुर्णा थाना अंतर्गत आने वाले पुर्णा नगर व परिसर में चोर सक्रीय हो चुके है. किसानों के खेत के पाइप, स्प्रिंकलर व कृषि उपयोगी सामग्री चोरी का प्रमाण बढ गया है.
शनिवार को पुर्णा नगर निवासी किसान मनोहर अग्रवाल के खेत में स्थित गोदाम के पीछे के हिस्से की दीवार फोडकर 20 सोयाबीन की बोरियां मूल्य 50 हजार रुपए का माल अज्ञात चोर चुराकर ले गए. पडोस में रहने वाले खेत मालिक शेख मुख्तार शेख अहेमद सौदागर जब खेत में गए तो उन्हें खेत में सोयाबीन के दाने पडे हुए दिखाई दिये. इस घटना की जानकारी गोदाम मालिक मनोहर अग्रवाल को दी. उसके बाद मनोहर अग्रवाल ने आसेगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. आसेगांव पुलिस थाने के सहायक पुलिस कर्मी पंकज तायडे व सहयोगी अनिल इंगले ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. इसके बाद अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 461, 380 के तहत अपराध दर्ज किया. मामले की जांच आसेगांव पूर्णा के थानेदार कावडे के मार्गदर्शन में की जा रही है.
90 किलो कपास चोरी
येवदा– येवदा थाना क्षेत्र में आने वाले भामोद खेत परिसर से अज्ञात चोर ने 90 किलो कपास चुरा लिया. दर्यापुर के ड्रिमलैंड सिटी क्षेत्र में रहने वाले सुभाष गायकवाड का भामोद परिसर में खेत है. 28 नवंबर की सुबह जब वह अपने खेत में पहुंचे तो उन्हें 90 किलो कपास गायब दिखाई दिया. जिसका मुल्य 7 हजार 200 रुपए आंका गया है. सुभाष गायकवाड की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.