अमरावती

वखार महामंडल के लिए गोदाम की खोज

केवल 40 फीसद जगह है उपलब्ध

* चने की आवक बढने पर कम पड सकती है जगह
अमरावती/दि.7 – सरकारी केंद्रों के जरिए खरीदी गई कृषि उपज का संग्रहण करने हेतु वखार महामंडल के पास इस बार पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं है. महामंडल की मिल्कियत रहने वाले गोदामों में कुल क्षमता व जरुरत की तुलना में केवल 40 फीसद जगह उपलब्ध रहने और किराए वाले गोदामों में रखी गई कृषि उपज जस की तस पडी रहने के चलते वखार महामंडल पर एक बार फिर गोदामों की खोजबिन करनी की नौबत आन पडी है.
बता दें कि, अमरावती विभाग के पांचों जिलों में वखार महामंडल के अपने 144 गोदाम है. वहीं 95 गोदाम किराए पर लिए गए है. विगत सीजन में तुअर, सोयाबीन, चना, मूंग व उदड जैसी कृषि उपज सहित कॉटन बेल्स को इन गोदामों में रखा गया है. वखार महामंडल की मिल्कियत रहने वाले 144 गोदामों की क्षमता 2 लाख 42 हजार 715 मैट्रीक टन है. जिनमें इस समय केवल 40 फीसद जगह शेष है. यानि इस वर्ष वखार महामंडल के पास 97 हजार 96 मैट्रीक टन का स्ट्रॉक रखने की क्षमता है. किराए पर लिए गए 95 गोदामों की क्षमता 1 लाख 50 हजार 764 मैट्रिक टन है, लेकिन इसमें भी अब माल रखने के लिए जगह शेष नहीं है.
इस वर्ष खरीफ सीजन के दौरान सोयाबीन, तुअर, मूंग व उदड जैसी फसलों को खुले बाजार में गारंटी मूल्य से अधिक दाम मिलने के चलते सरकारी खरीदी बहुत अधिक नहीं हुई है. जिसके चलते इस बार वखार महामंडल के गोदामों पर संग्रहण का बोझ कुछ खास नहीं पडा. वहीं गत वर्ष की कृषि उपज इन गोदामों में रखी गई है. जिसकी अपेक्षित प्रमाण में उचल नहीं हुई, ऐसे में गोदामों में नई कृषि उपज को रखने के लिए जगह शेष नहीं है. इस समय बाजार में रबी सीजन के चने के आवक होने लगी है. खुले बाजार में चने को न्यूनतम गारंटी मूल्य से कम दाम मिल रहे है. जिसके चलते गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी चना उत्पादक किसान सरकारी खरीदी पर निर्भर रहने वाले है. सरकार ने चने के लिए 5 हजार 335 रुपए प्रति क्विंटल का गारंटी मूल्य घोषित किया है और बाजार में चने को 4 हजार 411 रुपए प्रति क्विंटल के दाम मिल रहे है. अमरावती संभाग में इस वर्ष रबी सिजन के दौरान 6 लाख 99 हजार हेक्टेअर क्षेत्र में चने की बुआई हुई है. जो कुल बुआई क्षेत्र की तुलना में 133 फीसद है. ऐसे में सरकारी केंद्र पर चने की आवक बढने की पूरी संभावना है. जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि, वखार महामंडल के गोदाम अपर्याप्त साबित होंगे. ऐसे में वखार महामंडल द्बारा अभी से किराए पर निजी गोदाम लेने हेतु जगह की खोजबीन करनी शुरु कर दी गई है.

* संभाग में गोदामों की स्थिति
जिला वखार के गोदाम क्षमता (मैट्रीक टन) किराए के गोदाम क्षमता (मैट्रीक टन)
अमरावती 33 53,965 19 33,283
अकोला 22 42,290 05 11,455
बुलढाणा 46 74,600 53 79,629
वाशिम 19 29,150 09 16,400
यवतमाल 24 42,710 06 9,797
कुल 144 2,42,715 95 1,50,764

Related Articles

Back to top button