अनोखे आंदोलन के साथ किया ठिया आंदोलन
अमरावती/ दि. 11 – मलकापुर वासियों ने पानी की मांग करते हुए कई बार ज्ञापन सौंपे. परंतु पिछले दो वर्षो से यहां के वार्ड क्रमांक 2 में जलापूर्ति नहीं हो रही. इस पर गांववासियाेंं ने अनोखा आंदोलन करते हुए नंगे पैर चलते हुए पानी के लिए वारी निकालकर सीधे जिला परिषद पहुंचे और जिप सीईओ के कक्ष में ठिया आंदोलन कर ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि जानबूझकर इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पानी उनका अधिकार है. यह उन पर अन्याय नहीं क्या. अब हम चुप नहीं बैठेंगे. हमें जब तक पानी नहीं मिलेगा. तब तक हम सभी वार्डवासी तुम्हे विनंती करने के लिए पैदल दर्शन करने आयेंगे. साथ में हनुमान चालिसा पढेंगे. विधायक रवि राणा, सांसद नवनीत राणा ने हनुमान चालिसा पढकर महाराष्ट्र के राजनीतिक षडयंत्र को समाप्त किया. उसी तरह हम पर अन्याय करनेवाले सचिव पर तत्काल कार्रवाई कर जब तक उसका तबादला नहीं होगा. तब तक हम हनुमान चालिसा पढेंगे.ऐसी चेतावनी देते हुए पैदल वारी निकालकर ज्ञापन सौंपा गया. इस समय प्रा. किशोर अबु्रक, श्रीधर महाराज, साहेबराव इंगले,भाउराव वसुकर, किशोर गडलिंग, भोलाजी तायडे, रोशन आठवले, यादव वसुलकर आदि उपस्थित थे.