अमरावती

वरली मटका अडडे पर कार्रवाई

सीपी स्कॉड का गवलीपुरा में छापा

अमरावती/ दि.6 – शहर पुलिस के सीपी स्कॉड की टीम ने नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे वरली मटका अडडे पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान चार लोगों को पुलिस ने वरली मटका चलाते हुए हिरासत में लिया. वरली मटका चलानेवालों में अचलपुर निवासी अब्दुल फारूख अब्दुल कदीर, सराफा जाफरशहा आमद शहा, हबीबनगर निवासी मो.शाहीद मो.इसराईल व शेख जुबेर शेख खलील का समावेश है. चारों के पास से नगदी 8610 रुपए, सटटा पटटी जब्त की गई. चारों सटोरियों को अगली कार्रवाई के लिए नागपुरी गेट पुलिस के कब्जे में दिया गया
यह कार्रवाई सीपी डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में सीपी स्कॉड के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, पुलिस कर्मचारी सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजीत रायलीवाले, निखिल गेडाम ने की.

Back to top button