तिवसा प्रतिनिधि/दि.15 – तहसील में दो जगह पर वरली मटके के व्यवसाय पर तिवसा पुलिस के दो दल ने छापामारकर वहां के लोगों को हिरासत में लिया है. कुल छह लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किये गए. कार्रवाई के दौरान 78 हजार 750 रुपये का माल जब्त किया गया.
शेंदुरजना बाजार व तिवसा टाउन इस तरह दो जगह पर तिवसा पुलिस ने छापे मारे. तिवसा स्थित बाजार परिसर में छापामारकर प्रभाकर राउत, शुभम दातार, निशिकांत पाटिल व नयन पाटिल (आनंदवाडी) को हिरासत में लिया गया. इन आरोपियों के पास से वरली व्यवसाय के दो मोबाइल, दो दुपहिया, कैलक्यूलेटर, चिठ्ठीयां व नगद इस तरह कुल 76 हजार 925 रुपये का माल जब्त किया गया. उनके खिलाफ जुआ बंदी कानून के तहत अपराध दर्ज किये गए है. एक आरोपी फरार है, ऐसा पुलिस ने बताया.
दूसरी कार्रवाई यह शेंदुरजना बाजार में की गई. उसमें ओमप्रकाश चौरे को हिरासत में लेकर उसके पास से 1 हजार 825 रुपए का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक रिता उईके के मार्गदर्शन में पीएसआई शैलेश मस्के, एपीआई भारती, ट्रॉफिक पुलिस सिपाही सतीश चंदन, प्रवीण चव्हाण, विशाल सूर्यवंशी, विशाल रंगारी, मिनेश खांडेकर आदि ने की. इस कार्रवाई से वरली जुआ व्यवसायियों में सनसनी मची है.