* तूफान की तीव्रता हुई कम
अमरावती/दि.13- मौसम विभाग ने आज और कल विदर्भ में कुछ स्थानों पर उष्ण लहर चलने की आशंका व्यक्त की है. वहीं कुछ जगहों पर हल्की और मध्यम बरसात हो सकती है. 15 जून से 17 जून तक मौसम शुष्क रहेगा. मौसम वैज्ञानिक प्रा. डॉ. अनिल बंड के अनुसार 20 जून से पहले विदर्भ में मानसून का आगमन संभव नहीं है.
उधर गुजरात मांडवी की तरफ बढ रहा तूफान बिपरजॉय की तीव्रता कम हो गई है. वह पोरबंदर से 300 किमी दूर है. हवा की रफ्तार 125-150 किमी रह सकती है. 15 जून की शाम मांडवी और कराची में तूफान आने की आशंका है. गुजरात में लोगों को अलर्ट किया गया है. हजारों लोगों को स्थालांतरित किया गया है.