अमरावती

राजापेठ चौराहे पर पंढरपुर रवाना हुई पालकी का गर्मजोशी से स्वागत

सुनील राणा व चंद्रकुमार जाजोदिया ने किया पूजन

अमरावती/दि.30– सोनरखेडा से पंढरपुर पैदल पालकी का प्रस्थान दिंडी पालकी तथा विठूमाउली का पूजन शहर के राजापेठ चौक पर सुनील राणा व समाजसेवी लप्पी उर्फ चंद्रकुमार जाजोदिया ने किया.
ह.भ.प. ज्ञानेश्वर महाराज इंगले, सतीश महाराज पवार, मंगेश महाराज शहाकार, पांडुरंग महाराज झोबांडे, वैष्णव महाराज ढोमणे, हरीश महाराज भिसे, हरीश महाराज पवार का स्वागत सुनील राणा व समाजसेवी लप्पीसेठ जाजोदिया ने किया. इस अवसर पर कमलकिशोर मालाणी, सूरज मिश्रा, वीरेंद्र उपाध्याय, अनिकेत जोशी, रुपेश बंड, विनीत राजपूत, प्रणय नरठे, प्रीतम बागडे, अनिकेत कोकाटे, शुभम उंबरकर, अजय बोबडे, अभिषेक मिश्रा, अनिकेत जोशी, पंकज अलसपुरे, आकाश ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Back to top button