अंबापेठ राजस्थानी महिला मंडळ गणगौर का जोरशोर से स्वागत
सखियों ने उत्साह के साथ किया पूजन व आरती
अमरावती /दि. 10– होली के पश्चात गणगौर की शुरुआत होती है और 16 दिन इसे सुहागन महिलाएं अपने सुहाग के कामना के लिए पूजन करती है. युवतियां अपने भावी जीवन के लिए कामना करती है. गणगौर अपने मायके आई है और इसी समय सभी राजस्थानी समाज ईश्वर पार्वती का बड़े धूमधाम के साथ स्वागत करते हैं. सभी सखियां एकत्रित होकर 16 दिन गणगौर का पूजन करती है और 16 वें दिन इसकी विदाई होती है.
इन 16 दिनों में कई जगह पर सब सखिया एक दूसरे के यहां जाकर पूजन आरती कर धूमधाम के साथ बड़े उत्साह के साथ गीत गाकर यहां त्यौहार मानते हैं. आज अंबापेठ में प्रेमा राठी और कल्पना हीरा के यहां से इसका आयोजन किया गया था. अंबापेठ के राम मंदिर से बाजेगाजे के साथ शुरुआत कर कल्पना हेडा के यहां पर इसका समापन किया गया. पूरे रास्ते में जगह-जगह पर गणगौर का स्वागत किया गया. सलोनी काकांनी, प्रेरणा राठी, गणगौर का उद्यापन था. सखियों ने मंगल गीत गाकर आज बड़ी उत्साह के साथ नए वर्ष का पर्व और गणगौर का पर्व मनाया गया. पार्वतीजी ने अपने अच्छे सुहाग कामना के लिए पूजन किया था, तभी से यह प्रथा चली आ रही है. सभी राजस्थानी समाज यहां त्यौहार यहां त्यौहार धूमधाम के साथ मानता है. आज इस कार्यक्रम में अंबापेठ राजस्थानी महिला मंडल की सखियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जिसमें शेवंती मुंदडा, गोमती राठी, सरिता गांधी, कल्पना हेडा, प्रेमा राठी, वंदना राठी, रजनी राठी, नीता झंवर, शीतल हेडा, शोभा हेडा, शोभा धामट, अलका जोशी, सपना खंडेलवाल, मिथिलेश खंडेलवाल, कांचन जोशी, वंदना खत्री, आरती खत्री, पूनम खत्री, वर्षा जालन, पूजा खत्री, रश्मी नावंदर, अंकिता नावंदर, गीता मुंदडा, लता झवर, रजनी राठी, पूजा राठी, अमृता
वाठोडकर, दीप्ती खत्री, सुधा अग्रवाल, शोभा हेडा, शिला लाहोटी, निकिता साबू, कस्तुरी मोदींनी, शांताराठी, शारदा मालानीं, विना चांडक, पायल राठी आदि उपस्थित थे. सभी को नये वर्ष की शुभकामनायो के साथ अच्छे स्वास्थ्य की दीर्घ सुहाग की कामना करते हुए एक दुसरे को शुभेच्छा दी.