* भाजपा ने मॉडल स्टेशन को जयकारों से किया गुंजायमान
अमरावती/ दि. 21– अमरावती मॉडल रेल स्टेशन आज सबेरे भारतीय जनता पार्टी चा विजय असो और ऐसी ही घोषणाओं से गुंजायमान हो गया. जब पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों ने पालकमंत्री एवं प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल का जोरदार स्वागत किया. उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. उसी प्रकार मराठा समाज को 10 प्रतिशत आरक्षण सुविधा देने का बिल विधानमंडल के विशेष सत्र में पारित करवाने के लिए उनका बारंबार अभिनंदन एवं आभार भाजपा नेताओं ने व्यक्त किया. चंद्रकांत दादा का स्वागत करने बडे सबेरे महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शहर जिलाध्यक्ष गंगा खारकर के नेतृत्व में पहुंची थी. उसी प्रकार पाटिल का सर्वप्रथम गुलाब पुष्पों की माला से स्वागत पूर्व नेता सदन तुषार भारतीय, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, गंगा खारकर, सुरेखा लुंगारे, युवक अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल आदि ने किया. फिर कार्यकर्ताओं ने जोशपूर्ण घोषणाएं देकर वातावरण को बडा उत्साहित कर दिया था. उल्लेखनीय है कि मराठा आरक्षण का बिल मंगलवार को ही विधानमंडल से पारित हुआ है.
इस समय संध्या टिकले , सौ लता देशमुख , गंगा खारकर , सुरेखा लुंगारे , प्रणित सोनी , कौशिक अग्रवाल , अजय सारस्कार , कुणाल टिकले , ललित समदूरकर , राजू मेटे , प्रवीण हृदकार , सविता भागवत , भारती गुहे , मंदार नानोटी ,संतोष माहूर , धनंजय भुजाडे , संतोष पिडेकर , कवल पांडे , सचिन डाके , विनोद बाभुलकर , हेमंत श्रीवास्तव , मिलिंद बाबल , विकास देशमुख , अलका सरदार , जीतू भुजबल , अमोल थोरात , रुपेश दुबे , सत्यजित राठोड, अनेक भाजप पदाधिकारी व मराठा समाज के कार्यकर्ता उपस्थित थे.