अमरावती/दि.4 – भारतीय सेना में अपनी 17 साल सेवा देने के पश्चात सेवानिवृत्त हुए जवान योगेश तिवाडे का शहरवाासियों ने जोरदार स्वागत कर उनका सत्कार किया. शहर के महालक्ष्मी नगर निवासी योगेश विट्ठलराव तिवाडे 17 सितंबर 2004 को भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. उन्होंने अपनी सेवाएं जालंधर (छावनी पंजाब), कारगील, बंगलुरु, सिकंदराबाद, पठानकोट, फिरोजपुर, लेह, लद्दाख यहां दी. इसके अलावा उन्होंने ओवी रक्षक, गलवान घाटी में हुए सैन्यदल के ऑपरेशन में भी सहभाग लिया.
17 वर्षो की अपनी भारतीय सेना को सेवा देने के पश्चात 30 सितंबर को भारतीय सेना की 507 आर्मी सर्विस कोर बटालियन से उनकी सेवानिवृत्ति हुई. सेवानिवृत्ति के पश्चात शहर आगमन पर जवान योगेश तिवाडे का पूर्व सैनिकों व शहरवासियों व्दारा जोरदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर पूर्व सैनिक सुनील बोबडे, ज्ञानेश्वर मालखेडे, गजानन यादव, दादाराव मोहोड, ज्ञानेश्वर देवतले, विजयराव जगताप, विट्ठलराव देशमुख, ओंकारराव लादे, भास्करराव तिवाडे सहित परिसर के नागरिक व मित्र परिवार के सदस्य उपस्थित थे.