अमरावतीमुख्य समाचार

चेतावनी : बिजली नहीं तो बिल भी नहीं

अनियमित बिजली आपूर्ति पर भडकी कांग्रेस

* विगत 15 दिनों से डेली 4 से 5 घंटे बंद रहती है बिजली आपूर्ति
अमरावती/दि.3- शहर के बिच्छू टेकडी, व्यकय्यापुरा, आदर्श नेहरु नगर, चपराशीपुरा, हरिओम कालोनी, नंदनवन कालोनी, कांग्रेस नगर, खापर्डे बगीचा परिसर में विगत 15 दिनों से अनियमित बिजली आपूर्ति से लोग परेशान है. डेली 4 से 5 घंटे बिजली की आपूर्ति बंद रहती है. जिसकी शिकायतें करने के बाद भी महावितरण द्बारा दखल नहीं ली जाती. हर बार काम शुरु है, तार टूटी है, ऐसे जवाब बिजली विभाग द्बारा दिये जाते है. जिस पर आज शहर कांग्रेस ने बिजली अभियंता को जवाब-तलब कर यदि सुचारु बिजली आपूर्ति नहीं हुई, तो फिर लोगों को बिजली बिल नहीं भरने का आवाहन करने की चेतावनी दी. कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत के नेतृत्व में उर्जा भवन पर धमके कांग्रेसियों ने बिजली अभियंता को सौंपे निवेदन में सुचारु बिजली आपूर्ति की मांग रखी.
महावितरण द्बारा बारिश से पहले ही देखभाल व दुरुस्ती के काम पूर्ण होना जरुरी है. लेकिन अब तक देखभाल दुरुस्ती के काम खत्म ही नहीं हुए है. क्षेत्र में रोज 4 से 5 घंटे तक बिजली बंद रहने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पडता है. भीषण गर्मी में बिजली चली जाने से संबंधित अधिकारियों को फोन करने पर अधिकारी फोन नहीं उठाते, या फिर फोन बंद कर रखते है. संपर्क होने पर बिजली के तार टूटने से बिजली आपूर्ति खंडित रहने का जवाब देते है. एक ही परिसर के तार बार-बार क्यों टूटते है, इसका जवाब अधिकारी नहीं दे पाते. जिससे महावितरण को जनता की समस्या से कोई लेना-देना नहीं है, यही स्पष्ट होता है. यदि महावितरण का यहीं रवैय्या रहा, तो फिर महावितरण के बिल नहीं भरने का जनआंदोलन किया जाएंगा. यह चेतावनी भी महावितरण अभियंता को सौंपे निवेदन से दी गई. इस अवसर पर समाज सेवक फिरोज शाह, पूर्व पार्षद शोभा शिंदे, विजय आठवले, श्याम देशमूख, युवक कांग्रेस अध्यक्ष निलेश गुहे, सुरेश कनोजिया, गुड्डू चौधरी, विट्ठल वानखडे, प्रितम ठाकुर, अभिजित मेश्राम, करुणा नागदिवे, सुनीता इंगोले, मोनाली श्रीरामे, जया श्रीरामे, किरण धंदर, ललिता जनबंधु, सुनंदा जनबंधु असंख्य नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button