अमरावती/दि.5 – दो दिन पहले शरद पवार गुट वाली राकांपा के नेता व विधायक जीतेंद्र आव्हाड ने भगवान श्रीराम को लेकर बेहद विवादास्पद बयान दिया था. जिसे लेकर पूरे राज्य में अच्छा खासा हंगामा भी मचा. पश्चात आव्हाड ने यह कहते हुए अपने बयान पर खेद जताया कि उन्होंने जो कुछ भी कहा वह वाल्मिकी रामायण में लिखा है. लेकिन फिर भी यदि उनकी बात से किसी की भावनाएं आहत हुई है तो वे इसे लेकर खेद जताते हैं. साथ ही आव्हाड ने यह भी कहा कि राम सभी के हदय में बसते हैं. लेकिन कुछ लोगों ने राम के नाम का बाजार सजा दिया है. इस पूरे मामले को लेकर भाजपा नेता तथा पूर्व मंत्री और विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने अपना जबर्दस्त संताप व्यक्त किया है. साथ ही राकांपा नेता जीतेंद्र आव्हाड को जमकर आडे हाथ भी लिया है.
पूर्व मंत्री विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने कहा कि रामायण के साथ हजारों साल पहले का इतिहास जुडा हुआ है. क्या उस समय जितेंद्र आव्हाड भी थे, अगर रहे होंगे, तो शायद वे बकरी रहे होंगे. संभवत: यहीं वजह है कि, उन्होंने भगवान श्रीराम को लेकर इस तरह का बयान दिया है. साथ ही सनातन धर्म को लेकर आये दिन उलुल-जुलून बयान देने वाले राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड को पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे ने अपनी जुबान पर काबू रखने और आराध्य व महापुरुषों के संदर्भ में बेतुकी बातें नहीं कहने की सलाह भी दी.