* बोर्ड प्रमुख नीलिमा टाके व्दारा जानकारी
* देउलगांव राजा सभी तहसीलों में टॉपर
अमरावती/दि.25- कक्षा 12वीं की गत फरवरी-मार्च माह में राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल व्दारा ली गई परीक्षा में अमरावती संभाग 92.75 प्रतिशत परीक्षा फल के साथ राज्य में चौथे नंबर पर रहा. उसमें भी वाशिम में 100 में से 95 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे. यह जानकारी आज दोपहर बोर्ड के विभागीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार परिषद में बोर्ड प्रमुख नीलिमा टाके गुल्हाने ने दी. उनके साथ अन्य अधिकारी भी इस समय उपस्थित थे.
नीलिमा टाके ने बताया कि, अमरावती संभाग में 138564 विद्यार्थी एग्जाम में बैठे. जिसमें से 128521 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे. छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों के मुकाबले 6 प्रतिशत अधिक रहा. अर्थात बेटियों ने पुन: कर दिखाया. जिला निहाय परीक्ष फल में वाशिम के बाद बुलढाणा में 93.69, अकोला में 93.11, यवतमाल में 91.98 और अमरावती में 90.78 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए पात्र बने. पुन: परीक्षा देने वाले 2803 विद्यार्थियों में से 1096 विद्यार्थी सफल रहे हैं.
पूरे संभाग में बुलढाणा का देउलगांव राजा तालुका 96 प्रतिशत नतीजे के साथ अव्वल रहा है. सबसे कम नतीजा यवतमाल जिले की वणी तहसील का रहा. जहां 79 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे.