अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

संभाग में वाशिम अव्वल, जिले में चिखलदरा ने मारी बाजी

संभागीय शिक्षा बोर्ड का नतीजा रहा 93 फीसद

* संभाग में भी छात्राओं ने मारी बाजी, 3.80 फीसद अधिक रहा नतीजा
अमरावती/दि.21 – राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई कक्षा 12 वीं की परीक्षा के आज घोषित नतीजे में अमरावती संभागीय शिक्षा बोर्ड समूचे राज्य में छठवे स्थान पर रहा. वहीं संभागीय स्तर पर वाशिम जिला 95.69 फीसद नतीजों के साथ सबसे अव्वल स्थान पर रहा. वहीं अमरावती जिले में आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र की चिखलदरा तहसील 97.07 फीसद नतीजों के साथ अव्वल स्थान पर रही. इसके अलावा राज्य की तरह अमरावती संभाग में भी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी. अमरावती संभाग में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं का प्रतिशत 95.05 फीसद रहा. वहीं परीक्षा में उत्तीर्ण रहने वाले छात्राओं का प्रतिशत 91.25 फीसद है. यानि छात्रों की तुलना में छात्राओं के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 3.80 फीसद से अधिक है. अमरावती जिले में भी उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं का प्रतिशत 95.10 फीसद है. वहीं उत्तीण र्होने वाले छात्रों का प्रतिशत 89.80 फीसद है. यानि अमरावती जिले में भी छात्रों की तुलना में छात्राओं का प्रतिशत 5.30 फीसद से अधिक है. इस आशय की जानकारी आज संभागीय शिक्षा बोर्ड में बुलाई गई पत्रवार्ता में शिक्षा बोर्ड के सचिव निलिमा टाके द्वारा दी गई.
बता दें कि, विगत फरवरी-मार्च माह के दौरान राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई कक्षा 12 वीं की परीक्षा का परिणाम आज दोपहर 1 बजे ऑनलाइन तरीके से घोषित किया गया. जिसके चलते परीक्षा परिणाम की जानकारी देने हेतु संभागीय शिक्षा बोर्ड में बोर्ड की सचिव निलिमा टाके द्वारा पत्रवार्ता बुलाई गई थी. जिसमें अमरावती के संभागीय शिक्षा बोर्ड के साथ-साथ राज्य के सभी 9 संभागीय शिक्षा बोर्ड के नतीजों की विस्तृत जानकारी दी गई.
इस समय बताया गया कि, अमरावती संभागीय शिक्षा बोर्ड से कुल 1 लाख 43 हजार 767 विद्यार्थियों ने परीक्षा हेतु पंजीयन कराया था. जिसमें से 1 लाख 42 हजार 836 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे और 1 लाख 32 हजार 840 विद्यार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है. जिसके चलते अमरावती संभागीय शिक्षा बोर्ड का नतीजा 93 फीसद है. जिसमें से संभागीय शिक्षा बोर्ड में शामिल वाशिम जिला 95.60, अकोला जिला 93.37, यवतमाल जिला 93.05, अमरावती जिला 92.33 तथा बुलढाणा जिला 91.78 फीसद नतीजे पर रहा. वहीं संभागीय मुख्यालय रहने वाले अमरावती जिले में आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र की चिखलदरा तहसील 97.07 फीसद नतीजे के साथ सबसे अव्वल स्थान पर रही. वहीं पूरी तरह से शहरी इलाका रहने वाले अमरावती तहसील जिले की 14 तहसीलों में 90.66 फीसद नतीजे के साथ 13 वें स्थान पर रही. इसके अलावा नांदगांव खंडे. 95.80, चांदूर रेल्वे 94.48, धामणगांव रेल्वे 94.05, तिवसा 93.79, दर्यापुर 93.51, भातकुली 93.26, धारणी 93.23, अचलपुर 92.94, वरुड 92.51, चांदूर बाजार 92.11, अंजनगांव सुर्जी 91.09, मोर्शी 88.81 फीसद नतीजों पर रही.

* संभाग में 22,756 ने हासिल की ‘डीटी’
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, अमरावती संभाग से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कुल 1 लाख 32 हजार 840 परीक्षार्थियों में से 22 हजार 756 परीक्षार्थियों ने 75 फीसद से अधिक अंक हासिल करते हुए प्राविण्यता सूची में अपना स्थान बनाया. वहीं 51 हजार 933 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी, 46 हजार 927 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी तथा 11 हजार 224 विद्यार्थियों ने तृतीय श्रेणी के साथ यह परीक्षा उत्तीर्ण की.

* पुनर्परीक्षार्थियों व बहिशाल विद्यार्थियों का रिजल्ट 65 फीसद
इस पत्रवार्ता में यह जानकारी भी दी गई कि, अमरावती संभाग में इस बार 6 हजार 294 पुनर्परीक्षार्थियों व बहिशाल परीक्षार्थियों ने भी कक्षा 12 वीं की परीक्षा हेतु पंजीयन कराया था. जिसमें से 6 हजार 244 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 4 हजार 59 यानि 65 फीसद परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए.

* संभाग में जिलानिहाय परिणाम
वाशिम       95.69%
अकोला      93.37%
यवतमाल   93.05%
अमरावती   92.33%
बुलढाणा     91.78%
कुल            93.00%

* अमरावती जिले और तहसीलनिहाय परिणाम
चिखलदरा           98.07%
नांदगांव खंडे.       95.80%
चांदूर रेल्वे           94.48%
धामणगांव रेल्वे   94.05%
तिवसा               93.79%
दर्यापुर               93.51%
भातकुली            93.26%
धारणी               93.23%
अचलपुर            92.94%
वरुड                  92.51%
चांदूर बाजार       92.11%
अंजनगांव सुर्जी   91.09%
अमरावती          90.66%
मोर्शी                 88.81%
कुल                  92.33%

Related Articles

Back to top button