प्रतिनिधि/दि.६
अमरावती – स्थानीय प्रभाग क्र.९ एसआरपीएफ-वडाली में साफसफाई का ठेका संयुक्त रूप से जीजाउ महिला बचत गट व दीर्घरेषा सुशिक्षित बेरोजगार सहकारी संस्था को दिया गया है. किंतु इन दोनों एजेंसियों द्वारा परिसर में कोई काम नहीं किया जा रहा, ऐसा क्षेत्रवासियों का आरोप है. साथ ही क्षेत्रवासियों ने कहा है कि, वे इससे पहले इस समस्या की ओर अनेकों बार मनपा प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर चुके है, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. ऐसे में अब वे अपने परिसर का कचरा ले जाकर मनपा आयुक्त के कक्ष में फेकेंगे. प्रभाग क्र.९ के निवासियों का कहना रहा कि, साफसफाई का ठेका रहनेवाली संस्था द्वारा क्षेत्र में कचरा संकलन हेतु रोजाना घंटा गाडी नहीं घुमायी जाती और यहां पर नालियों की व्यवस्थित साफसफाई भी नहीं की जाती. इसके अलावा इस प्रभाग में कीटनाशक दवाईयों की फवारणी व धुवारणी का काम भी नहीं किया जाता, लेकिन ठेकेदार एजेंसी द्वारा अपने यहां ५५ सफाई कर्मी कार्यरत रहने की बात कागजों पर दर्शाते हुए पुराने फोटोज के माध्यम से मनपा को दैनिक रिपोर्ट पेश की जाती है और इस जरिये यहां पर स्वच्छ भारत अभियान के नियमों की धज्जियां उडायी जा रही है. ज्ञात रहे कि, शहर के अन्य प्रभागों में जहां चार-चार वार्डों का समावेश है, वहीं प्रभाग क्र.९ में केवल तीन वॉर्ड है और भौगोलिक रूप से विस्तीर्ण रहने के बावजूद यह तीन नगरसेवकोंवाला छोटा प्रभाग है, लेकिन बावजूद इसके यहां पर कई तरह की समस्याएं है. जिनके संदर्भ में रोजाना अनेकों शिकायतें प्राप्त होती रहती है. परिसरवासियों का आरोप है कि, साफसफाई का ठेका रहनेवाली एजेंसियों ने इस परिसर के स्वास्थ्य निरीक्षकों के साथ आपसी मिलीभगत करते हुए मनपा की आंखों में धूल झोंकने का काम शुरू किया है. इसके तहत महादेवी खोरी व वडाली प्रभाग की दो बस्तियों में नियमबाह्य तरीके से अघोषित हाजरी ली जाती है तथा हर महिने १ और १६ तारीख को साफसफाई संबंधी कामों के अनेकों फोटो निकाले जाते है, जो अगले १४-१५ दिनों तक रोजाना मनपा प्रशासन के समक्ष दैनिक रिपोर्ट के साथ पेश किये जाते है. उपरोक्त जानकारी देते हुए क्षेत्र की पार्षद पंचफुला चव्हाण सहित परिसरवासियों ने चेतावनी दी है कि, यदि प्रशासन द्वारा इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान नहीं किया गया, तो वडाली व महादेव खोरी परिसरवासी क्षेत्र का कचरा लाकर निगमायुक्त प्रशांत रोडे के कक्ष में फेकेंगे.