
अमरावती/दि.26-बरसात शुरु होने के मार्ग पर होकर संभावित बाढ़ सदृश्य स्थिति से सामना करने के लिए प्रशासन की ओर से 14 तहसीलों के नदी किनारे के कुल 486 गांव ट्रेस किये गये हैं. वहीं संपूर्ण बरसात में इन गांवों पर स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन की पैनी नजर रहेगी.
गत वर्ष जिले के नांदगांव खंडेश्वर, धारणी व अन्य तहसीलों में बाढ़ सदृश स्थिति निर्माण हुई थी. विशेष रुप से नदी किनारे के गांवों को बाढ़ का ज्यादा धोखा निर्माण होता है. विशेष रुप से बाढ़ के बाद इन गांवों में जलजन्य व संसर्गजन्य बीमारियों का धोखा बढ़ता है. जिसके चलते इन गांवों की ओर विशेष रुप से ध्यान दिया जाता है.
तहसीलनिहाय 486 गांव चुने जानेे के साथ ही इन गांवों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र से जोड़ा गया है. गंभीर परिस्थिति निर्माण होने पर संसर्ग रोग नियंत्रण पथक के माध्यम से स्थानीय गांव वासियों को तुरंत स्वास्थ्य विषयक सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
चार वर्ष पूर्व जिले के धामणगांव रेल्वे तहसील के एक गांव में जलजन्य के साथ ही संसर्ग रोग का प्रादुर्भाव दिखाई दिया था. उस समय अतिसार बड़े पैमाने पर फैला था. लेकिन इसके बाद जिले में कही भी संसर्गजन्य बीमारी नहीं दिखाई दी.
नदी किनारे गांवों की संख्या
अमरावती- 63, भातकुली-35, अंजनगांवसुर्जी-58, अचलपुर-55, चांदूरबाजार-26, चांदुर रेल्वे-6, धामणगांव रेल्वे-27,तिवसा-48, मोर्शी- 38, वरुड-51, धारणी-7.