अमरावती

प्रेम प्रकरण में चौकीदार की हत्या

आरोपी गिरफ्तार, पूर्णा नगर की घटना

अमरावती/दि.23 – तीन वर्ष से शुरु रहने वाले विवाद में पत्नी के प्रेमी ने चौकीदार की हत्या करने की घटना सोमवार 21 जून को आसेगांव पूर्णा में घटीत हुई. इस मामले में आसेगांव पूर्णा पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे तत्काल गिरफ्तार किया है. मृत व्यक्ति चौकीदार के रुप में काम करता था. जबकि संदिग्ध आरोपी प्रदीप श्रीराम वानखडे (30, पूर्णा नगर) यह जानवर चराने का काम करता था. 3 वर्ष से चौकीदार की पत्नी संदिग्ध आरोपी वानखडे के साथ रहती थी. उसपर वानखडे व चौकीदार के बीच हमेशा विवाद होते रहते थे, ऐसा आसेगांव के थानेदार किशोर तावडे ने बताया. रविवार 20 जून को दोपहर 3.30 से 4 बजे के दौरान प्रदीप वानखडे व चौकीदार यह दोनों आमने सामने आये. उनके बीच फिर इसी बात को लेकर झगडा शुरु हुआ. यह विवाद काफी हद तक बढ जाने से गालीगलौच की गई. उसके बाद वानखडे ने गुस्से में आकर चौकीदार पर लाठी से जबर्दस्त प्रहार किया. जिसमें उसके सिर पर गंभीर चोट आने से जख्मी चौकीदार को इलाज के लिए रविवार 8.30 ब जे के दौरान जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. इससे पहले जख्मी की शिकायत पर आसेगांव पूर्णा पुलिस ने संदिग्ध आरोपी प्रदीप वानखडे के खिलाफ मारपीट करने के मामले में अपराध दर्ज किया था. किंतु इलाज के दौरान सोमवार को तडके चौकीदार की मौत हो गई. जिससे संदिग्ध आरोपी वानखडे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया. आरोपी यह भाग जाने की तैयारी में रहते समय ही मार्की गांव के निकट खेत से सहायक पुलिस निरीक्षक समाधान वाढोरे, नायब पुलिस सिपाही नंदकिशोर बाकल, पुलिस सिपाही मनीष काटोलकर ने काफी चतुराई से उसे गिरफ्तार किया. आरोपी को चांदूर बाजार न्यायालय में पेश किया गया तब न्यायालय ने उसका पीसीआर मंजूर किया है. मामले की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी पूनम पाटील के मार्गदर्शन में समाधान वाढोरे कर रहे है.

Related Articles

Back to top button