हल्दी कुंकु कार्यक्रम में बांटे पंक्षियों के लिए जलपात्र
डहाके परिवार का अभिनव उपक्रम
अमरावती/दि.30– शहर के दत्त विहार कॉलोनी निवासी संध्या सुरेन्द्र डहाके व्दारा हल्दी-कुंकु कार्यक्रम में पक्षियों के लिए जलपात्र बांट कर एक अभिनव उपक्रम चलाने का प्रयास किया.
अक्सर देखने के में आता है कि तिल संक्रात महोत्सव के बाद महिलाओं व्दारा अपने निवास पर हल्दी-कुंकु कार्यक्रम आयोजित करती है. जिसमें वान के रुप में छोटे प्लास्टिक के बर्तन या महिला उपयोगी सामाग्री का वितरण किया जाता है. मगर दत्त विहार कॉलोनी निवासी संध्या सुरेंन्द्र डहाके ने अपने निवास पर आयोजित हल्दू कुंकु कार्यक्रम में अभिनव उपक्रम चलाते हुए एक नया प्रयास किया. कुछ महिनों बाद गरमी का मौसम शुरू होने वाला है. जिसके चलते आसमान पर उडने वाले पंक्षी पानी के लिए इधर-उधर भटकते है. इसी का ध्यान रखते हुए संध्या डहाके व्दारा अपने घर पर हल्दी-ुकुंकु कार्यक्रम में आई महिलाओं को वान के रुप में पक्षियों के पानी पिलाने हेतु 50 जलपात्रो का वितरण किया. इस अभिनव उपक्रम की चारो ओर सराहना की जा रही है.