अमरावतीमुख्य समाचार

गत वर्ष से बेहतर है जिले के बांधों में जल संग्रहण की स्थिति

इस वर्ष नहीं करना पडेगा जलकिल्लत का सामना

अमरावती/दि.5- गत वर्ष हुई जबर्दस्त बारिश के चलते जिले के सभी सिंचाई प्रकल्पों में जलसंग्रहण की स्थिति पूरे सालभर बेहद शानदार रही और कई बार बांधों के लबालब भर जाने की वजह से जलविसर्ग भी करना पडा. साथ ही रबी के सीझन में करीब पांच बार रबी फसलों की सिंचाई हेतु बांधों से नहरों में पानी छोडा गया. इसके बावजूद इस समय जिले के सभी छोटे-बडे व मध्यम प्रकल्पों में औसत 63 फीसद जलसंग्रहण है, जो गत वर्ष की तुलना में काफी अधिक है. जिसके चलते इस बार गर्मी के मौसम में जिलावासियों को जलकिल्लत की समस्या का सामना नहीं करना पडेगा.
बता दें कि, अमरावती जिले में सबसे बडे अप्पर वर्धा बांध सहित 5 मध्यम व 41 लघु ऐसे कुल 47 सिंचाई प्रकल्प है. जिनकी कुल जलसंग्रहण क्षमता 959 दलघमी है और इस समय सभी बांधों में 604 दलघमी जलसंग्रहण है. विशेष उल्लेखनीय यह है कि, जिले के सबसे बडे सिंचाई प्रकल्प अप्पर वर्धा बांध में इस समय 366 दलघमी यानी कुल जलसंग्रहण की तुलना में 65 फीसद जलसंग्रहण है. विगत वर्ष इसी समय इस बांध में 59 फीसद जलसंग्रहण था. ऐसे में इस बार अप्पर वर्धा बांध में जलसंग्रहण की स्थिति काफी बेहतरीन है. इस बांध के जलग्रहण क्षेत्र में विगत वर्ष 1 जून के बाद से 914 मिमी बारिश हुई. जिससे पूरे सालभर के दौरान बांध में लबालब पानी भरा रहा. साथ ही इस बांध से लंबे समय तक जलनिकासी भी करनी पडी. वहीं दूसरी ओर विगत वर्ष जिले में चहुंओर झमाझम व समाधानकारक बारिश हुई थी. जिसके चलते 5 मध्यम प्रकल्पों में से दर्यापुर व अंजनगांव तहसीलों के लिए वरदान साबित रहनेवाले शहानूर प्रकल्प में 34 दलघमी (73 फीसद), चंद्रभागा प्रकल्प में 32 दलघमी (79 फीसद), चांदूर बाजार तहसील को जलापूर्ति करनेवाले पूर्णा प्रकल्प में 28 दलघमी (80 फीसद), सापन प्रकल्प में 28 दलघमी (74 फीसद) तथा वरूड तहसील के पंढरी प्रकल्प में 15 दलघमी (27 फीसद) जलसंग्रहण शेष है. वहीं जिले के कुल 41 लघु प्रकल्पों में इस समय 98 दलघमी यानी 55 फीसद जलसंग्रहण है. इस स्थिति के मद्देनजर कहा जा सकता है कि, गरमी के आगामी मौसम में अमरावती जिले को पानी से संबंधित किल्लत का सामना नहीं करना पडेगा.

* जिले के बांधों में जलसंग्रहण की स्थिति
बांध                जलसंग्रहण     (दलघमी) प्रतिशत
अप्पर वर्धा         366                65
शहानूर              34                  73
चंद्रभागा            32                  79
पूर्णा                 28                  80
सापन               28                  74
पंढरी                15                  27
41 लघु प्रकल्प   98                  65
कुल संग्रहण      604                 63

Back to top button