मां की स्मृति में बडनेरा के ब्रम्हकुमारी ओम शांति सेंटर में वॉटर कूलर प्रदान
पुराणिक परिवार का बीके संजयभाई ने माना आभार

अमरावती/दि.31– बडनेरा सिंधी कैंम्प स्थित ब्रम्हकुमारी ओमशांति सेंटर में रविवार 30 मार्च शाम 6 बजे पवन नगर बडनेरा निवासी श्रीमती कौमुदीदेवी पुराणिक ने अपनी मां स्व. श्रीमती लक्ष्मीदेवी नारायणराव कर्हाडकर की स्मृति में भीषण गर्मी को देखते हुए शीतल जल के लिए ठंडे पानी की मशीन भेंट स्वरूप प्रदान की है.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व भी सावता मैदान स्थित दत्त मंदिर(सावता मंदिर)में भी एक ऐसा ही वाटर कुलर श्री प्रद्युम्न पुराणिक (जो रायसोनी कॉलेज में कार्यरत है)ने दान दिया था.इस नेक कार्य की परिसर में सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है. भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता टेकचंद केसवानी के प्रयासों से यह संभव हो सका. ब्रह्मकुमारी ओम शांति सेंटर अध्यात्म व सत्संग का केंद्र है जहां रोज सैकड़ों महिला व पुरुष सत्संग का लाभ लेते है. रविवार को यह वॉटर कूलर मिलने पर बीके संजयभाई, शांति बहन, कोमल बहन, तथा माता सीमा, मधु बहन, रिया बहन ने दानदाता प्रदयुम्न पुराणिक का आभार माना. इस अवसर पर प्रमुख रूप से इस सत्कार्य में सहयोग देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता टेकचंद केसवानी,अशोक दुल्हानी, लक्ष्मीचंद चेलानी, अशोक वरलानी, रमेश दुल्हानी, नंदलाल धमाई, बलराम उत्तमानी उपस्थित थे.