राज्य के 1388 गांवों में जल संकट, 478 टैंकरो से जलापूर्ति
कुल 16 जिलो में जलकिल्लत, विदर्भ के चार जिलो का भी समावेश

अमरावती/दि.24– राज्य में विगत कुछ दिनों से सूरज मानों आग उगल रहा है और बढती गर्मी की वजह से नदी-नाले, कुएं व बोअरवेल का जलस्तर काफी निचे जा चुका है. इसके चलते राज्य के 16 जिलो के 358 गांवों व 1026 तांडा बस्तियों में जलसंकट वाली स्थिति पैदा हो गई है. जहां पर लोगों की प्यास बुझाने और उनकी पानी संबंधि जरुरतों को पूरा करने हेतु राज्य सरकार द्वारा 478 टैंकरो के जरिए जलापूर्ति की जा रही है. जिनमें 30 सरकारी व 448 निजी टैंकरों का समावेश है. जलकिल्लत का सामना करनेवाले राज्य के 16 जिलो में विदर्भ क्षेत्र के 4 जिलो का भी समावेश है.
राज्य में सर्वाधिक जलसंकट छत्रपति संभाजी नगर में देखा जा रहा है. इस संभाग में कुल 185 टैंकर लगाए गए है. जिसमें से 135 टैंकर अकेले छत्रपति संभाजी नगर जिले में ही लगाए गए है. साथ ही अहिल्या नगर में भी 56 टैंकर लगाए गए है. बावजूद इसके इस क्षेत्र के 49 गांवों व 235 वाडो के नागरिकों को पानी के लिए दरबदर भटकना पड रहा है. इसके साथ ही विदर्भ क्षेत्र के अमरावती, वाशिम, बुलढाणा व यवतमाल इन चार जिलो के नागरिकों को भी जलकिल्लत की समस्या का सामना करना पड रहा है और इन चार जिलो के विविध गांवों में 50 टैंकरो के जरिए जलापूर्ति की जा रही है. साथ ही साथ अप्रैल माह के दौरान ही मई माह की तरह गर्मी का अनुभव नागरिकों को हो रहा है. क्योंकि अधिकांश जिलो में तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सीअस के पार जा चुका है. जिसके परिणामस्वरुप भूजल का स्तर तेजी से घट रहा है.
उल्लेखनीय है कि, अभी अप्रैल महिना खत्म होने में ही एक सप्ताह का समय शेष है और अप्रैल माह में ही जलकिल्लत की समस्या भीषण हो चली है. जिसके चलते मई माह में और भी अधिक भीषण हालात पैदा होने की पूरी संभावना देखी जा रही है.
* जिलानिहाय जलकिल्लत की स्थिति
जिला गांव वाडे टैंकर
ठाणे 26 99 36
रायगड 14 44 21
पालघर 06 48 17
नाशिक 22 35 22
अहिल्यानगर 49 235 56
पुणे 30 188 31
सातारा 45 298 55
सांगली 01 09 02
सोलापुर 05 51 05
छ. संभाजी नगर 13 12 135
जालना 24 07 46
नांदेड 02 00 02
अमरावती 06 00 12
वाशिम 02 00 02
बुलढाणा 25 00 28
यवतमाल 08 00 08