अमरावती/ दि. 15– पिछले कुछ दिनों से मजीप्रा की लचर कामकाज के कारण शहर के यादव ले-आउट, स्नेहगंधा कॉलोनी महादेवनगर व लक्ष्मीनगरवासी पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. जिसके चलते प्रशांत जाधव के नेतृत्व में महाराष्ट्र जीवन प्राधीकरण जल व्यवस्थापन विभाग के कार्यकारी अभियंता नितिन उपरेलू को गुरुवार को नागरिकों ने ज्ञापन सौंपा स्थानीय यादव ले-आउट स्नेहगंधा कॉलोनी महादेवनगर व लक्ष्मीनगर परिसर में कई दिनों से नलों में पानी का फोर्स काफी कम होने व नल जल्द ही चले जाने से पेयजल की बिकट परिस्थिति बनी हुई है. साथ ही नल के समय में होने वाले बदलाव को लेकर भी परिसर के नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. इन सभी समस्याओं से त्रस्त होकर सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत जाधव के नेतृत्व में क्षेत्र के नागरिकों ने मजीप्रा कार्यालय पहुंचकर अभियंता को ज्ञापन सौंपकर समस्या का जल्द निपटारा करने की मांग की. साथ ही 7 दिनों के भीतर समस्या हल न होने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी.
ज्ञापन सौंपने वालों में राजेश काजले, एड. प्रमोद चिंचोलकर, प्रल्हाद आसटकर, सुधाकर पांडे, सुभाष मोहोड, राजा इंगोले, नारायण चिंचोलकर आदि सहित यादव ले-आउट, स्नेहगंधा कॉलोनी महादेवनगर, लक्ष्मीनगर के निवासी उपस्थित थे.