अमरावतीमुख्य समाचार

पुर्णा प्रकल्प के 9 गेट खोलकर पानी की निकासी

अमरावती– जिले के पुर्णा मध्यम प्रकल्प के 9 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. आज सुबह 10 बजे डैम के 9 गेट 10 सेंटी मिटर से खोलकर प्रति सेकंद 7 घन मिटर की रफ्तार से पानी नदी पात्र में छोडा जा रहा है. नदी पात्र के किनारे पर रहने वाले नागरिकों को सतर्कता का इशारा दिया गया है. डैम में जलसंचय बढने से डैम के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है.

Back to top button