अमरावती / दि.२३- जल बचत और जल संवर्धन करना समय की जरूरत है. इसके लिए आदतों में बदलाव और जागरूकता उपक्रमों का आयोजन करने का आह्वान जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा ने किया. जल जीवन मिशन जिप अंतर्गत आयोजित जल जागरूकता कार्यक्रम में वह बोल रहे थे. विश्व जल दिवस के अवसर पर जिला परिषद सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मार्गदर्शन किया. हर घर जल प्रमाणपत्र तथा जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को गति दी जाए.साथही जन इस विषय पर काम करते समय विविध योजनाओं का समन्वय बेहद जरूरी होने की बात सीईओ पंडा ने कही. कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी तुकाराम टेकाडे, गिरीश धायगुडे, मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, कार्यकारी अभियंता संदीप देशमुख, सुनील जाधव उपस्थित थे. जल पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अवसर पर उपस्थित सभी ने जल प्रतिज्ञा ली. कार्यक्रम में जिला परिषद के विविध विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.