अमरावती

राजापेठ अंडर बायपास में घुसा पानी

आखिर पंप लगाकर पानी निकाला गया

अमरावती/दि.26 – हाल ही में लोकार्पित हुए राजापेठ स्थित भूमिगत मार्ग में कल बारिश का पानी घुस गया. जिससे वाहन चालकों को अनेक समस्याओं का सामना करना पडा. रविवार को दोपहर के समय आखिर पंप लगाकर बारिश का पानी बाहर निकाला गया.
राजापेठ स्थित भूमिगत मार्ग का लोकार्पण होने अभी एक महिना भी नहीं हुआ है. किंतु भूमिगत मार्ग के उपरी हिस्से में बारिश से सुरक्षा के लिए कोई भी सुविधा न रहने से बारिश का पानी सीधे भूमिगत मार्ग में घुसा. इस भूमिगत मार्ग के दोनों ओर उतारी रहने से बारिश का पानी बिचोबिच जमा रहा. जिससे वाहन चालकों को काफी कसरत करते हुए मार्ग निकाला पडा. रविवार को दोपहर के समय पंप लगाकर पानी निकाला गया. भूमिगत मार्ग का दूसरा हिस्सा यानी नवाथे परिसर से राजापेठ की ओर आने वाले मार्ग का काम अभी तक शुरु है. फिलहाल केवल राजापेठ की ओर से यातायात शुरु हुई है.

Related Articles

Back to top button