अमरावती

सिमेंट रोड के निर्माण सेे घर में घुसा पानी

घर क्षतिग्रस्त होने की संभावना

  • आकाश नंदवंशी ने सौंपा मुख्याधिकारी को निवेदन

परतवाडा/प्रतिनिधि दि.१२ – हाल हि में नगरपालिका व्यापार संकुल से टीवी टावर चौक तक सिमेंट रोड का निर्माण कार्य किया गया. निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार व्दारा पानी की निकासी के लिए ढलान व्यवस्थित न निकाले जाने की वजह से रास्ते के छोर पर आकाश नंदवंशी के कच्चे घर में बारिश का पानी घुस रहा है जिससे घर क्षतिग्रस्त होकर कभी भी गिर सकता है. इस संदर्भ में संतप्त आकाश नंदवंशी ने नगरपालिका मुख्याधिकारी व कार्यकारी अभियंता लोकनिर्माण विभाग को इस आशय का निवेदन दिया.
निवेदन में आकाश लालचंद नंदवंशी ने कहा कि नगरपालिका व्यापार संकुल से टीवी टावर चौक तक नगरपालिका व्दारा सिमेंट रोड का निर्माण किया गया है. किंतु पानी का ढलान दोनो ओर से न निकालते हुए केवल एक ही ओर से निकाला गया जिसमें उनके घर के सामने स्थित दोनो ओर की नालियों में पानी का ढलान उतारे जाने से उनके कच्चे मकान में बारिश का पानी जमा हो जाने की वजह से घर क्षतिग्रस्त होकर कभी भी गिर सकता है. इसके लिए नप प्रशासन व संबंधित ठेकेदार जिम्मेदार होंगे. इस रास्ते पर पानी की निकासी के लिए ढलान दोनो ओर से तत्काल निकाला जाए ऐसा निवेदन में कहा गया. जल्द ही ढलान दूसरी ओर से नहीं निकाली गई तो आकाश नंदवंशी ने उनके घर के सामने की नाली बंद करने की भी चेतावनी पालिका प्रशासन को दी.

Related Articles

Back to top button