अमरावतीमहाराष्ट्र

15 को जलविहार उत्सव रथयात्रा

श्री छत्रपुरी बालाजी युगलकिशोर संस्थान का आयोजन

अमरावती/दि.13 – स्थानीय श्री छत्रपुरी बालाजी युगलकिशोर संस्थान (बालाजी मंदिर), सक्करसाथ यहां हर साल वामन द्बादशी के उपलक्ष्य में जलविहार उत्सव (रथयात्रा) का आयोजन किया जाता है. इस साल भी रविवार 15 सितंबर को जलविहार उत्सव रथ यात्रा का आयोजन किया गया है. 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे वामन अवतार का जन्म और दोपहर 12 बजे आरती की जायेगी. श्रृंगार दर्शन दोपहर 12 से शाम 6.30 बजे तक व शाम 7 बजे आरती की जायेगी.
श्री छत्रपुरी बालाजी मंदिर परिसर से रथयात्रा शाम 7.30 बजे से प्रारंभ होगी. यह रथयात्रा सक्करसाथ, जवाहर गेट, प्रभात चौक, सरोज चौक, राजकमल चौक, गांधी चौक, होते हुए अंबा नदी पहुंचेगी और आरती के पश्चात रात 12 बजे रथयात्रा अंबागेट, सातखिराडी, दहीसाथ, भाजीबाजार, बर्तन बाजार, सराफा, लखोटिया गली से होती हुई वापस बालाजी मंदिर संस्थान पहुंचेगी. जहां सुबह 4 बजे के पश्चात आरती की जायेगी. जल विहार उत्सव में सहपरिवार मंदिर में पधारकर भगवान बालाजी के दर्शन का लाभ ले, ऐसा आग्रह संस्थाध्यक्ष जुगलकिशोर पटेरिया, सचिव संजय खरैया एवं श्री छत्रपुरी बालाजी युगलकिशोर बालाजी मंदिर संस्थान के विश्वस्तों द्बारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button