अमरावतीमुख्य समाचार

शहर के 6 चौराहों पर लगेंगे पानी के फव्वारे

सौंदर्यीकरण के साथ ही किया जाएगा कायाकल्प

* आयुक्त आष्टीकर ने किया सभी चौहारों का मुआयना
अमरावती/दि.4 – मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर ने आज शहर के 6 प्रमुख चौक-चौराहों का अपने मातहत अधिकारियों के साथ दौरा करते हुए वहां पर सौंदर्यीकरण के कार्य करने हेतु जगह का मुआयना किया और इन सभी चौक-चौराहों का कायाकल्प करने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए. जानकारी है कि, आयुक्त आष्टीकर द्बारा शहर के 6 प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण करने के लिहाज से वहां पर पानी के फव्वारे लगवाए जाएंगे. साथ ही उन चौक-चौराहों पर लोगबाग आराम से बैठकर सुकून के दो पल बीता सके. इस बात को ध्यान में रखते हुए वहां आरामदायक बेंच भी लगाई जाएंगी.
अपनी अनूठी संकल्पना को साकार करने हेतु आयुक्त आष्टीकर द्बारा इस क्षेत्र के विशेषज्ञों की भी सलाह ली जा रही है. साथ ही आज उन्होंने शहर के पंचवटी चौक, वेलकम प्वॉइंट, रहाटगांव चौक, वलगांव रोड, नागपुरी गेट चौक, गांधी चौक, राजापेठ चौक, सातुर्णा, अकोली रोड, दस्तूर नगर चौक व प्रशांत नगर बगीचा आदि स्थानों का दौरा किया. इस अवसर पर आयुक्त आष्टीकर के साथ शहर अभियंता इकबाल खान, सहायक आयुक्त योगेश पीठे, भूषण पुसतकर, नंदकिशोर तिखिले, श्रीरंग तायडे, कार्यकारी अभियंता रवींद्र पवार, उप अभियंता प्रमोद इंगोले, भास्कर तिरपुडे, आशिष अवसरे, सुहास चव्हाण, अभियंता एस. एस. तिनखेडे, मंगेश कडू व सहायक क्षेत्रीय अधिकारी नरेंद्र देवरणकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button