* सावंगी मग्रापुर की घटना
अमरावती/दि.27– जिले के सावंगी मग्रापुर के ग्राम पंचायत सदस्य नंदा डोंगरे व अर्चना खांडेकर को गांव में पिने का पानी लेकर आने वाले टैंकर से पानी नहीं भरने दिया जा रहा. गांव के ही नलू बोरकर, माया बोरकर, दिनेश बोरकर, सीमा डोंगरे, कलावती खांडेकर, जगन बोरकर आदि ने नंदा डोंगरे व अर्चना खांडेकर के साथ मारपीट कर टैंकर से पानी भरने से रोका. मामले की शिकायत चांदूर रेल्वे पुलिस को देने के बाद उन्होंने इस मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की. इसलिए संबंधित आरोपियों पर उचित कार्रवाई की मांग जिलाधीश को दिये निवेदन में की गई.
नंदा डोंगरे व अर्चना खांडेकर ने जिलाधीश को दिये निवेदन में बताया कि, इस मामले में सरपंच, उपसरपंच को भी आरोपियों ने एक्ट्रॉसिटी के तहत फसाने की धमकियां देकर इस विवाद में नहीं पडने की चेतावनी दी है. इससे पहले भी आरोपियों ने गांव में जातिभेद के नाम पर विवाद खडा किया था. गांव में पुलिस बंदाबस्त रहने के बाद भी किसी भी प्रकार की शांति नहीं है. इसलिए संबंधित दोषियों पर कडी कार्रवाई करने की मांग निवेदन में की गई. निवेदन देते वक्त नंदा डोंगरे, अर्चना खांडेकर, भैय्या डोंगरे, कविता डोंगरे, विजय डोंगरे, विनोद खांडेकर, आकाश डोंगरे, प्रकाश डोंगरे, अक्षय डोंगरे, कमला डोंगरे, जीवन खांडेकर, सुमित खांडेकर, महेंद्र खांडेकर, सविता खांडेकर, श्यामराव खांडेकर, चंद्रभागा खांडेकर, ज्ञानेश्वर खांडेकर आदि उपस्थित थे.