अमरावती

भरी बारिश में भी 17 गांवों को टैंकर से पानी

जलकिल्लत : 11 हजार से अधिक नागरिकों को की जा रही जलापूर्ति

अमरावती/दि.20- एक ओर जोरदार बारिश रहने मेेलघाट के चिखलदरा तहसील अंतर्गत 14 गांवों के 11,592 नागरिकों की प्यास 17 टैंकरों से बुझाई जा रही है.
गत सप्ताह में चांदूर रेल्वे तहसील सहित चिखलदरा तहसील में 23 टैंकरों से वाडे, बस्तियां व गांवों को जलापूर्ति की जा रही थी. मेलघाट में एक भी टैंकर शुरु न होकर फिलहाल 14 गांवों को निजी टैंकर से ही जलापूर्ति की जा रही है. इनमें खडीमल इस अकेले गांव में ही करीबन 3 टैंकर से नागरिकों को जलापूर्ति की जा रही है. वहीं शेष गांवों में प्रत्येकी एक टैंकर जलापूर्ति किये जाने की जानकारी है.
चिखलदरा तहसील के एकझिरा,बगदरी,तारुबांधा,बहादरपुर, धरमडोह,गौरखेडा बाजार,सोमवारखेडा,नागापुर, खंडूखेडा, आवागड, खडीमल,तोरणवाडी,सोनापुर,आडनदी इन 14 गांवों के 11 हजार 592 नागरिकों को 17 टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है.

24 घंटे में हुई बारिश
चिखलदरा       68.03
अमरावती       30.08
भातकुली         37.00
नांदगांव खंडे.   50.00
चांदूररेल्वे       29.07
तिवसा           20.04
मोर्शी             14.02
वरुड              13.07
दर्यापुर           45.06
अंजनगांव      46.07
अचलपुर        38.02
चांदूरबाजार   41.02
धामणगांव     43.07
धारणी           00.00

Related Articles

Back to top button