अंजनगांव सुर्जी/दि.14- पंचायत समिति परिसर ने एक ही बारिश में तालाब का रुप धारण करने से 13 जुलाई को दिनभर आने-जाने वालों को अपने पैर धोकर ही पंचायत समिति में जाना पड़ा.
अंजनगांव सुर्जी पंचायत समिति यह दर्यापुर अंजनगांव महामार्ग के पास ही होने से एवं गत वर्ष नये महामार्ग का निर्माण होने से पंचायत समिति की इमारत यह महामार्ग के 5 से 6फूट नीचे गई है. जिसके चलते पंचायत समिति में जमा पानी निकलने के लिए कही भी रास्ता न होने के कारण थोड़ी बारिश में भी यहां पर पानी जमा हो जाता है. साथ ही महामार्ग से सटी इस नाली का गंदा पानी भी लगातार परिसर में आता रहता है. जिसके चलते यहां के कर्मचारियों को मुश्किलों का सामना करते हुए कार्यालय में जाना पड़ता है.
पंचायत समिति की नई इमारत का निर्माणकार्य कछुआ गति से शुरु होने के बावजूद काम अंतिम चरण में है. जिसके चलते इमारत के निर्माण कार्य को 6 से 7 महीने लग सकते हैं. तब तक कर्मचारियों को कसरत करके ही इस बारिश में गंदे पानी से आना-जाना पड़ेगा.