अमरावती

जुडवा शहर में बगैर लायसंस के चल रहे पानी उद्योग

ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में १५ यूनिट अवैध

अचलपुर/परतवाडा प्रतिनिधि/दि.१३ – अचलपुर-परतवाडा जुडवा शहर व ग्रामीण परिसर में बगैर लायसंस के पानी उद्योग चल रहे है. जिसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के १५ यूनिट बगैर अनुमति के अवैध रुप से चलाए जा रहे है. इन उद्योगों का नगरपालिका या ग्रामपंचायत स्तर पर पंजीयन भी नहीं है. ना ही इन्हें दर्जा प्राप्त है. व्यवसायियों द्वारा पानी को ठंडा कर कैन में भरकर ग्रामीण व शहरी परिसर में बेचा जा रहा है ऐसी चर्चा है. इनके पास ना ही दस्तावेज है और ना ही अनुमति. १४ रुपए से २५ रुपए तक ग्राहकों की मंाग पर उनके घर तक पानी की कैन की आपूर्ति की जाती है.
अचलपुर-परतवाडा शहर व इससे सटे कांडली परिसर में १५ यूनिट चलाए जा रहे है. जिनके पास लायसंस नहीं है ना ही उनका पंजीयन ग्रामपंचायत व नगरपालिका में है. इन उद्योगों पर संबंधित प्रशासन का नियंत्रण नहीं है, ना ही संबंधित प्रशासन ने इन उद्योगों की जांच के आदेश दिए है.

Back to top button