अमरावतीमहाराष्ट्र
पिछले तीन साल से पाइप लाइन लिकेज के कारण सडक पर बह रहा है पानी
मोर्शी /दि.13– मोर्शी से आष्टी मार्ग पर, मोर्शी से तीन किलोमीटर दूरी पर जीरो पॉइंट के पास जलापूर्ति योजना की पाइप लाइन के लिकेज के कारण पिछले दो-तीन साल से पानी सडक पर बह रहा है. इसके बावजूद मजीप्रा द्वारा दुरुस्ती का काम नहीं किया गया है.
मोर्शी से आष्टी इस राज्य महामार्ग से बहनेवाले इस पानी के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है. इसी मार्ग पर खुला कारागृह है. जलापूर्ति अधिकारी और लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा इस ओर अनदेखी की जा रही है. इसे दुरुस्त करने की मांग नागरिकों ने की है.