अमरावती

जिले के ९२ गांवों के हर घर में नल से पहुंच रहा जल

१४५०६ नलकनेक्शन, २१२ गांवों में नई योजना

अमरावती/दि. ४- अमरावती जिले की सभी तहसीलों के गांवों में जिला परिषद के माध्यम से योजना शुरु की गई है. हर गांव के हर घर को शुद्ध और साफ पेयजल मिल सके, इसके लिए हर घर नल योजना शुरु की गई. इस योजना के तहत जिले के ९२ गांवों के प्रत्येक घर में नल से जल पहुंच रहा है. अन्य गांवों में नल कनेक्शन देन की प्रक्रिया चल रही है. आने वाले दिनों में करीब ६०० गांवों में हर घर नल योजना के काम पूरे हो जाएंगे. जिले में ६०० से अधिक गांवों का कार्य प्रगति पर है. कुछ गांवों में नई, तो कुछ की जलापूर्ति योजना की क्षमता बढाई जा रही है.
बाक्स
२१२ गांवों में नई योजना
जिले के २१२ गांवों में जलापूर्ति की नई योजना क्रियान्वित की जा रही है. ताकि लोगों को आवश्यकता के अनुसार पानी मिल सके. इसके अलावा कुछ गांवों की जलापूर्ति की मरम्मत और उनकी क्षमता बढाई जा रही है.

तहसीलवार गांव
तहसील-गांव
अचलपुर ५
अमरावती ५
अंजनगांव ८
भातकुली ४
चांदुर बाजार ५
चांदुर रेल्वे १०
चिखलदरा ११
दर्यापुर ६
धामणगांव रेलवे ११
धारणी ३
मोर्शी ७
नांदगांव खंडेश्वर ६
तिवसा ९
वरुड़ २
कुल ९२

 

 

Related Articles

Back to top button