अमरावती

महादेव मंदिर में वॉटर कुलर भेंट

स्व.अशोक दवे की स्मृति में दवे परिवार का उपक्रम

अमरावती/दि.25 – हाल ही में दवे परिवार की ओर से स्व.अशोक भगवतीलाल दवे की स्मृति में गडगडेश्वर के महादेव मंदिर में वॉटर कुलर भेंट स्वरुप दिया गया. इस समय स्व.अशोक दवे की पत्नी मंजूदेवी की उपस्थिति में विनोद दवे महाराज के हाथों गडगडेश्वर संस्थापक रवि केशरवानी को चाबी हस्तांतरित की गई. इस समय दवे परिवार के सदस्य और मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले लोग मौजूद थे.

 

Back to top button