अमरावती

हव्याप्र मंडल में वॉटर पोलो प्रशिक्षण शिविर

राज्य की 18 महिला खिलाडियों ने लिया सहभाग

अमरावती/ दि. 6– ओडिसा के भुवनेश्वर शहर में 16 से 20 जुलाई के दरमियान राष्ट्रीय वॉटर पोलो स्पर्धा का आयोजन किया गया है. स्पर्धा में सहभाग लेने वाली महिला खिलाडियों के लिए श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल यहां वॉटर पोलो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 30 जून से 14 जुलाई के दरमियान किया गया है. प्रशिक्षण शिविर में राज्य की 18 महिला खिलाडियों ने सहभाग लिया.
प्रशिक्षण शिविर में महाराष्ट्र संगठना की ओर से प्रशिक्षक के तौर पर डॉ. योगेश निर्मल का चयन किया गया. हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैध के मार्गदर्शन में आयोजित वॉटर पोलो प्रशिक्षण शिविर में महिला खिलाडियों को सभी सुविधाएं व दर्जेदार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय पोलो स्पर्धा मेें सभी खिलाडियों को सफलता प्राप्त करने हेतु हव्याप्र मंडल की सचिव प्रा. डॉ. माधुरी चेंडके, उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत चेंडके, वसंतराव हरणे, टॉमी जोन्स, डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागले, प्रतिभा बोंडे ने शुभकामनाए दी.

Related Articles

Back to top button