
अमरावती /दि.23– अचलपुर शहर में बढ़ती पानी की समस्या को लेकर भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य अभय माथने ने नगर परिषद के मुख्याधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मालीपुरा, बुंदेलपुरा, बिलनपुर क्षेत्र में हो रही पानी की भारी किल्लत को उजागर करते हुए जल्द से जल्द समाधान की मांग की.
विशेष रूप से मोकोपदार सर के घर के सामने का क्षेत्र और विषकर वसाहत में लोग गंभीर जलसंकट का सामना कर रहे हैं. स्थानीय नागरिकों के अनुसार, उन्हें पीने के पानी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भाजपा प्रतिनिधिमंडल के को गंभीरता हुए मुख्याधिकारी के सुरत से आपूर्ति अभियंता मनीष शर्मा को बुलाकर संबंधित क्षेत्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पानी की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए ताकि नागरिकों को राहत मिल सके. इस अवसर पर मालीपुरा और बुंदेलपुरा क्षेत्र की कई महिलाएं और स्थानीय निवासी उपस्थित थे. साथ ही भाजपा कार्यकर्ता आशिष मानमोले, श्याम मांडेकर, आशिष तट्टे उपस्थित थे.