अमरावती

शिरजगांव बंड में हल हो पानी की समस्या

भाजपा एसटी सेल ने जिप सीईओ को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.24 – विगत तीन माह से गर्मी के मौसम दौरान चांदूर बाजार तहसील के शिरजगांव बंड में पानी की अच्छी खासी किल्लत चलती रही. जिसके संदर्भ में बार-बार निवेदन देने के बावजूद भी प्रशासन द्बारा इस समस्या के समाधान हेतु कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. जिसके चलते गांववासी पानी की समस्या को लेकर त्रस्त हो गए है. ऐसे में जिला प्रशासन द्बारा शिरजगांव बंड में जलापूर्ति को नियमित को सुचारु करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाए. इस आशय की मांग का ज्ञापन भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की ओर से जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा को ज्ञापन सौंपा गया.
भाजपा एसटी सेल के जिलाध्यक्ष प्राचार्य सुखदेव पवार एवं प्रा. संतोष घाटोल की अगुवाई में ज्ञापन सौंपते समय हिरुबाई घाटोल, सारिका घाटोल, वर्षा कडू, फुलाबाई कुचे, सीमा गुबरे, कविता घाटोल, शालिनी कडू, कमल भस्मे, रंजना घाटोल, चंदा बुटे, सुवर्णा घाटोल, सुनीता बुटे, अल्का गुबरे, वृशाली घाटोल, सुर्यकांता पोहोकार, कुसूम घाटोल, तारा पागृत, मोहिणी पोहोकार, संतोष भस्मे, संतोष घाटोल, अभिजित बुटे, पार्थ घाटोल, गजानन बुटे, किशोर घाटोल, अक्षय बुटे, वैभव घाटोल, उमेश गुबरे, शुभम गुबरे व ज्योत्स्ना इंगले सहित शिरजगांव बंड के अनेकों ग्रामीण उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button