अमरावती

कठोरा बु ग्रामीण क्षेत्र की जल समस्या होगी दूर

पाईप लाइन डालने के कार्य का हुआ भूमिपूजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – कठोरा बु. ग्राम पंचायत क्षेत्र में आने वाले नरेश टाऊन शिप त्रिमूर्ति नगर की जल समस्या का निराकरण किया गया है. सरपंच मंगेश महल्ले की ओर से 7 लाख रुपए की निधि से यहां पर पाईप लाईन बिछायी जा रही है. जिसका भूमिपूजन पंचायत समिति उपसभापति रोशनी अलसपुरे के हाथोंं किया गया.
इस अवसर पर ग्रापं सरपंच मंगेश महल्ले, उपसरपंच संगीता भालेर ाव, ग्रापं सदस्य विनोद भालेराव, प्रवीण अलसपुरे, गजेन्द्र काल बांडे, जया कालबांडे, प्रतिभा ठाकरे, अर्चना निमकर सहित ग्रामवासी उपस्थित थे.

Back to top button